Daily Current affairs 23 sept 2022 UPSC 2023 , Short Notes
ड्वोरक तकनीक:
§ ड्वोरक
तकनीक उष्णकटिबंधीय
चक्रवात के
विकास और क्षय के एक अवधारणा मॉडल पर आधारित बादल पैटर्न पहचान तकनीक (क्लाउड
पैटर्न रिकग्निशन तकनीक-CPRT) है।
§ इसे
पहली बार 1969 में
विकसित किया गया था और उत्तर-पश्चिमी
प्रशांत महासागर में तूफानों को देखने के लिये इसका परीक्षण किया गया था।
ब्रेकथ्रू एजेंडा
रिपोर्ट 2022
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA), अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के
उच्च-स्तरीय अभिकर्त्ताओं द्वारा द ब्रेकथ्रू एजेंडा रिपोर्ट 2022 जारी की गई, जिसमें ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में तेज़ी से कमी लाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय
सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
यह पाँच प्रमुख क्षेत्रों -
विद्युत , हाइड्रोजन, सड़क परिवहन, इस्पात
और कृषि में उत्सर्जन को कम करने की प्रगति का आकलन करता है।