Daily Current affairs 27 sept 2022 UPSC 2023 , Short Notes
27 Sep 2022
थमिराबरानी नदी
तमिलनाडु में तिरुनेलवेली का ज़िला प्रशासन, अशोका ट्रस्ट फॉर
रिसर्च इन इकोलॉजी एंड द एन्वायरनमेंट (ATREE) गैर-लाभकारी संगठन, थमिराबरानी नदी का जीर्णोद्धार करने के लिये तामीरासेस नामक एक 'हाइपर लोकल' विधि का उपयोग कर रहा है।
तामीरासेस
परियोजना (TamiraSES project): – यह एक ज़िला स्तरीय पहल है जिसका उद्देश्य
तामिरापारनी नदी के तट की (नदी के उद्गम स्थल से मुहाना तक) सामाजिक पारिस्थितिक
प्रणालियों को बहाल करना है, ताकि
स्थानीय जैवविविधता को पनपने और स्थानीय हितधारकों के लिये कई पारिस्थितिकी तंत्र
सेवाओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिये स्थितियों को सक्षम किया जा सके।
थमिराबरानी, तमिलनाडु की एकमात्र
बारहमासी (पानी का निरंतर प्रवाह) नदी है।
यह राज्य की सबसे छोटी नदी है। यह
अंबासमुद्रम तालुक में पश्चिमी
घाट की
पोथिगई पहाड़ियों से निकलती है और
तिरुनेलवेली तथा थूथुकुडी ज़िलों से होकर बहते हुई
कोरकाई (तिरुनेलवेली ज़िले) में मन्नार
की खाड़ी (बंगाल
की खाड़ी) में
गिर जाती है। इस
प्रकार यह एक ही राज्य में
बहती है।
सफेद मक्खी:
– सफेद मक्खी कपास
के लिये एक गंभीर कीट है जो पत्ती के निचले हिस्से को नुकसान पहुँचाकर और कपास लीफ कर्ल वायरस जैसी बीमारियों को फैलाकर उपज कम
कर देता है।
जलदूत एप्लीकेशन
– ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जलदूत
एप्लीकेशन विकसित
किया है जिससे देश भर के गाँवों के चयनित कुओं के जलस्तर का पता लगाया जाएगा।