Ads Area

Daily Current affairs 19 sept 2022 UPSC 2023 , Short Notes

 Daily Current affairs 19 sept 2022 UPSC 2023 , Short Notes


इंस्पायर (INSPIRE) योजना: इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research-INSPIRE) योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।

इसका उद्देश्य देश की युवा आबादी को विज्ञान की रचनात्मक खोज के बारे में बताना, प्रारंभिक चरण में विज्ञान के अध्ययन के लिये प्रतिभा को आकर्षित करना तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रणाली अनुसंधान और विकास को मज़बूत व विस्तारित करने के लिये आवश्यक महत्त्वपूर्ण मानव संसाधन पूल के आधार का निर्माण करना है।

स्वच्छता से संबंधित पहल

§  विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून)

§  प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016

§  भारत प्लास्टिक समझौता

§  स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0

§  राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन

 

वाराणसी पहली SCO पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी 

भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) द्वारा SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया है

पीएम प्रणाम (PM PRANAM) योजनारासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने के लिये सरकार पीएम प्रणाम यानी कृषि प्रबंधन हेतु वैकल्पिक पोषक तत्त्वों का संवर्द्धन (Promotion of Alternate Nutrients for Agriculture Management Yojana- PM PRANAM) योजना शुरू करने की योजना बना रही है।उद्देश्य:

जैव उर्वरकों और जैविक उर्वरकों के संयोजन के साथ उर्वरकों के संतुलित उपयोग को प्रोत्साहित करना।


Post a Comment

0 Comments