Ads Area

पृथ्‍वी की आंतरिक संरचना से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी और तथ्‍य

एजुकेशन
पृथ्‍वी की आंतरिक संरचना से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी और तथ्‍य
पृथ्वी की आंतरिक संरचना के सम्बन्ध में वैज्ञानिकों में मतभेद है. अभी भी भू-गर्भ में पायी जाने वाली परतों की मोटाई, घनत्व, तापमान, भार और वहां पाये जाने वाले पदार्थ की प्रकृति पर एक सहमति नहीं बन पाई है. 

पृथ्‍वी की आंतरिक संरचना
पृथ्‍वी की आंतरिक संरचना

पृथ्वी की आंतरिक संरचना के संबंध में वैज्ञानिकों में मतभेद है. अभी भी भू-गर्भ में पायी जाने वाली परतों की मोटाई, घनत्व, तापमान, भार और वहां पाये जाने वाले पदार्थ की प्रकृति पर एक सहमति नहीं बन पाई है.


(1) पृथ्वी के अन्दर के हिस्से को तीन भागों में बांटा गया है.

(2) पृथ्वी के अन्दर के तीन हिस्से हैं ऊपरी सतह या भू पर्पटी( Crust), आवरण(Mantle) और केंद्रीय भाग(Core).

(3) भू पर्पटी- पृथ्वी के ऊपरी भाग को भू-पर्पटी कहते है.

(4) यह अन्दर की तरफ 34 किमी तक का क्षेत्र है.

(5) यह बेसाल्ट चट्टानों से बना है.

(6) इसके दो भाग हैं- सियाल (Sial) और सीमा (Sima).

(7) सियाल क्षेत्र सिलिकन और ऐल्युमीनियम से बना है.

(8) सीमा क्षेत्र सिलिकन और मैग्नेशियम से बना है.

(9) भू पर्पटी भाग का औसत घनत्व 2.7 ग्राम है.

(10) यह पृथ्वी के कुल आयतन का 0.5 फीसदी भाग घेरे हुए है.

(11) आवरण या मेंटल 2900 किमी ये क्षेत्र बेसाल्ट पत्थरों के समूह की चट्टानों से बना है.

(12) इसका औसत घनत्व 3.5 ग्राम है.

(13) यह पृथ्वी के कुल आयतन का 83 फीसदी भाग घेरे हुए है.

(14) कोनराड असंबद्धता ऊपरी क्रस्ट और निचले क्रस्ट के बीच के सीमा क्षेत्र को कोनराड असंबद्धता कहते है.

(15) रेपेटी असंबद्धता (Repetti Discontinuity)-ऊपरी मेंटल और निचले के बीच के सीमा क्षेत्र को रेपेटी असंबद्धता कहते हैं.

(16) गुटेनबर्ग विशार्ट असंबद्धता(Gutenberg Discontinuity) निचले मेंटल और ऊपरी क्रोड के सीमा क्षेत्र को गुटेनबर्ग विशार्ट असंबद्धता कहते है.

(17) लेहमैन-असंबद्धता(Lehmann Discontinuity) बाह्य क्रोड और आन्तरिक क्रोड के सीमा क्षेत्र को लेहमैन-असंबद्धता कहते हैं.

(18) केंद्रीय भाग (Core) पृथ्वी के केंद्र के क्षेत्र को केंद्रीय भाग कहते हैं.

(19) यह क्षेत्र निकेल और फेरस का बना है.

(20) इसका औसत घनत्व 13 ग्राम है.

(21) यह पृथ्वी के कुल आयतन का 16 फीसदी भाग घेरे हुए है.

(22) पृथ्वी का औसत घनत्व 5.5 ग्राम और औसत त्रिज्या लगभग 6370 किमी है.

(23) पृथ्वी के नीचे जाने पर प्रति 32 मीटर की गहराई पर तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ता जाता है.

(24) पृथ्वी के स्थलीय क्षेत्र पर सबसे नीचा क्षेत्र जॉर्डन में मृत सागर के आस-पास का क्षेत्र है.

(25) यह क्षेत्र समुद्रतल से औसतन 400 मीटर नीचा है.

(26) सबसे पहले पाइथागोरस ने बताया कि पृथ्वी गोल है और यह आकाश में स्वतंत्र रूप से लटकी हुई है.

(27) सर आइजक न्यूटन ने साबित किया कि पृथ्वी नारंगी के समान है.

(28) सर जेम्स जीन ने इसे नारंगी की बजाय नाशपाती के समान बतलाया है.

(29) पृथ्वी की बाह्य सतह को 4 भागों में बांटा गया है:
a) स्थलमंडल(Lithosphere)
b) जलमंडल (Hydrosphere)
c) वायुमंडल (Atmosphere)
d) जैवमंडल (Biosphere)

(30) भू-पटल की रचना सामग्री भूपटल की रचना में सबसे अधिक ऑक्सीजन (46.80 फीसदी), दूसरे स्थान पर सिलिकन (27.72 फीसदी) और तीसरे स्थान पर एल्युमीनियम (8.13 फीसदी) है.

Post a Comment

0 Comments